श्रीमान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा आज दिनाँक 16-04-2023 को निकलने वाली डा0 भीम राव अम्बेडकर शोभायात्रा के लिये लगे पुलिसबल की ड्यूटियों को पॉलीवाल हॉल में ब्रीफ किया गया ।

🟦 सभी पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण / कर्मचारीगण को ड्यूटी पर सतर्क और मुस्तैद रहने के निर्देश दिये गये ।

🟩 डा0 भीम राव अम्बेडकर शोभायात्रा मार्ग पर जोनल / सेक्टर स्कीम के अनुसार तैनात किया गया है भारी पुलिसबल ।

🟩ड्रोन एवं रुफ टॉप पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा रुट पर होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर लगातार रखी जायेगी नजर ।

🟥 सादा वस्त्रो में तैनात पुलिसबल एवं अभिसूचना इकाई पुलिस टीम द्वारा प्रत्येक छोटी से छोटी गतिविधि पर रखी जा रही है नजर ।
⬛ सुरक्षा समितियों , सिविल डिफेंस एवं सभ्रांत व्यक्तियों की ड्यूटी चार्ट के अनुसार ड्यूटी लगायी गयी है जो पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करेंगे ।

🟧सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार निगरानी की जा रही है अफवाहों से बचे, बिना प्रमाणिकता जाने किसी भी खबर को शेयर न करें जिम्मेदार नागरिक बने ।

आज दिनाँक 16-04-2023 को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा डा0 भीम राव अम्बेडर शोभा यात्रा में लगे पुलिसबल को ब्रीफ कर ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । जनपद में चाक-चौबंद कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत फिरोजाबाद पुलिस द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है । आज दिनाँक 16-04-2023 को अम्बेडर जयंती कार्यक्रम के दृष्टिगत जोनल / सेक्टर स्कीम के अनुसार पाइन्ट वाइज जगह –जगह भारी पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है जिसमें 10 क्षेत्राधिकारी ,31 थाना प्रभारी/ निरीक्षक,74 उपनिरीक्षक,499 मुख्य आरक्षी / आरक्षी, 37 महिला आरक्षी,43 ट्रैफिक पुलिस एवं 02 फायर टेन्डर की तैनाती की गयी है । अम्बेडर जंयती कार्यक्रम के दृष्टिगत भारी मात्रा में अन्य जनपदों जैसे- अलीगढ,हाथरस, कासगंज, मथुरा, एटा, मैनपुरी आदि से पुलिस बल भी लगाया गया है साथ ही पीएएसी पुलिस बल की 03 कम्पनी भी तैनाती की गयी है । मिश्रित आबादी और संवेदनशील स्थानों का पूर्व में ही श्रीमानजिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रुट भ्रमण कर विस्तृत तैयारी करायी जा चुकी है । सादा वस्त्रों में तैनात पुलिस टीम/ अभिसूचना इकाई द्वारा भी हर गतिविधि पर लगातार निगरानी की जा रही है । ड्रोन कैमरा, दूरबीन से लैस पुलिस टीम की रुफ टॉप ड्यूटी भी लगायी गयी है । समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत वीडियो ग्राफी और ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी करायेंगें ।

जनपद में अगर किसी भी आमजन को कोई भी समस्या है तो तत्काल डायल 112 या सम्बन्धित थाने पर सूचना दें । उसकी हर सम्भव मदद की जायेगी । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, इन्स्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि) पर सोशल मीडिया सेल कैम्प कार्यालय एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा 24*7 घण्टे सतत निगरानी रखी जा रही है । कृपया बिना सत्यता जाने किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड न करें साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सम्भल कर उपयोग करें । अगर किसी के द्वारा कोई अफवाह या कानून एवं शान्ति व्यवस्था भंग की जाती है तो उसके विरूद्ध कडी से कडी वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें उसके बारे नजदीकी थाने व डायल-112 पर तत्काल सूचना दें । सभी त्यौहारों / कार्यक्रमों को भाई चारे के साथ शान्तिपूर्ण तरीके से मनायें । फिरोजाबाद पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर ।

🚔 फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh