आज दिनाँक 16-04-2023 को श्रीमान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा डा0 भीम राव अम्बेडर शोभा यात्रा कार्यक्रम एवं आगामी ईद-उल-फितर पर चाक-चौबंद कानून एंव शांति व्यवस्था के दृष्टिगत मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भ्रमण कर आमजनो से संवाद स्थापित किया जा रहा है । साथ ही सभी आमजनों को अपने-अपने त्यौहार / कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं भाई-चारे के साथ मनाने हेतु जागरुक किया जा रहा है । शहर में शोभायात्रा मार्ग एवं अन्य स्थानों पर लगातार ड्रोन से की जा निगरानी कर प्रत्येक गतिविधि पर रखी जा रही है नजर ।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फिरोजाबाद पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है किसी भी प्रकार की अफवाह से बचे । किसी भी खबर को बिना प्रमाणिकता जाने शेयर न करें एक जिम्मेदार नागरिक बने । किसी भी प्रकार की समस्या होन पर तत्काल डायल-112 या सम्बन्धित थाने पर सूचना दें फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी ।

शहर में भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण , समस्त उप जिलाधिकारी / क्षेत्राधिकारी एवं सिटी सर्किल के थाना प्रभारी, अन्य प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारीगण / कर्मचारीगण सम्मलित रहे ।

फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh