फिरोजाबाद। डॉ भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती के उपलक्ष में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन टूंडला स्थित राधा एनक्लेव में किया गया। जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।
विराट कवि सम्मेलन का शुभारम्भ डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यर्पण किया गया। कार्यक्रम के आयोजन प्रदीप कालीचरण ने आगंतुक कवियों एवं कवित्रियो ने फूलमाला, पगड़ी आदि पहना कर भव्य स्वागत किया। कवि सम्मेलन में सरोज सौदामिनी, संयोजक के.के. आमद साडू पुरी, रामसनेही रजत, आचार्य देवी सिंह, सुनीता बौद्ध आदि कवियों ने श्रोताओं को कविता के माध्यम से भाव विभोर कर दिया। कवि सम्मेलन का संचालन डॉ. प्रमोद कुमार ने किया। इस दौरान रामजी लाल, दीपक, मुरारी लाल, जयप्रकाश, विजय कुमार, राजपाल, सुधांशु, रवि, प्रेमचंद्र, अरविंद, ललिता आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 218