आज दिनांक 15-04-2023 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय आगरा परिक्षेत्र आगरा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में डा0 भीम राव अम्बेडर जयंती कार्यक्रम , ईद-उल-फितर एवं नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण,मुख्य अग्निशमन अधिकारी, समस्त थाना प्रभारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों संग संयुक्त रूप से समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी ।

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा समीक्षा गोष्ठी के दौरान जनपद में चाक-चौबंद कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत फिरोजाबाद पुलिस द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी । जनपद में दिनाँक 16-04-2023 को अम्बेडर जयंती कार्यक्रम के दृष्टिगत जोनल / सेक्टर स्कीम के अनुसार पाइन्ट वाइज जगह –जगह भारी पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है जिसमें 10 क्षेत्राधिकारी ,31 थाना प्रभारी/ निरीक्षक,74 उपनिरीक्षक,499 मुख्य आरक्षी / आरक्षी, 37 महिला आरक्षी,43 ट्रैफिक पुलिस एवं 02 फायर टेन्डर की तैनाती की गयी है । अम्बेडर जंयती कार्यक्रम के दृष्टिगत भारी मात्रा में अन्य जनपदों जैसे- अलीगढ,हाथरस, कासगंज, मथुरा, एटा आदि से पुलिस बल भी लगाया गया है साथ ही पीएएसी पुलिस बल की 03 कम्पनी भी तैनाती की गयी है । मिश्रित आबादी और संवेदनशील स्थानों का पूर्व में ही श्रीमानजिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रुट भ्रमण कर विस्तृत तैयारी करायी जा चुकी है । सादा वस्त्रों में तैनात पुलिस टीम/ अभिसूचना इकाई द्वारा भी हर गतिविधि पर लगातार निगरानी की जा रही है । ड्रोन कैमरा, दूरबीन से लैस पुलिस टीम की रुफ टॉप ड्यूटी भी लगायी गयी है । समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत वीडियो ग्राफी और ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी करायेंगें ।

*इसी क्रम में महोदय द्वारा आगामी ईद-उल-फितर के त्यौहार पर चाक-चौबंद कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण को निर्देश देते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत समस्त धर्मगुरुओं संग पीस कमैटी की मीटिंग आयोजित कर आने वाली समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये । श्रीमान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूर्व में कलैक्ट्रेट सभागार में समस्त धर्म के धर्म गुरुओ संग पीस कमैटी की मीटिंग आयोजित कर सभी को अपने-अपने कार्यक्रम भाई-चारे के साथ मनाने हेतु जागरुक किया जा चुका है वही पीस कमैटी के दौरान बिजली, सड़क , पानी आदि की समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है । ईद-उल-फितर के त्यौहार पर जनपद में भारी पुलिसबल की ड्यूटी सेक्टर और जोनल स्कीम के आधार पर लगायी जा रही है वही सादा वस्त्रो में अभिसूचना ईकाई की पुलिस टीम को तैनात किया जायेगा जिसके द्वारा प्रत्येक छोटी से छोटी सूचना पर लगातार निगरानी की जायेगी तथा थानों की क्यूआरटी / चेतक मोबाइल लगातार भ्रमणशील रहेगी । लोकल समितियों और सिविल डिफेन्स के व्यक्तियों द्वारा अपनी-अपनी ड्यूटियाँ लगाकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग किया जायेगा ।

तत्तपश्चात महोदय द्वारा नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत फिरोजाबाद पुलिस द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी जिसमें चुनाव आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन कराने तथा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में विभिन्न अभियान चलाये जा रहे है जिनमें जिलाबदर / गैंगस्टर / हिस्ट्रीशीटर / ईनामियाँ / वांछित / वांरटी अभियुक्तो को गिरफ्तार करने के सम्बन्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है वही जनपद में असमाजिक तत्वों के विरुद्ध /फिरोजाबाद पुलिस द्वारा निगरानी कर चिन्हित करते हुए 107/116 एवं धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही कर भारी मुचलके से पाबंद कराया जा रहा है फिर भी किसी असमाजित तत्व द्वारा अगर धारा 107/166 मे पाबंद होने के उपरांत कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित किया जाता है तो उसके विरुद्ध धारा 122 सीआरपीसी की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी और पाबंद की गयी जमानत की राशि जब्त की जायेगी अन्यथा की स्थिति में कारावास भेजा जायेगा । फिरोजाबाद पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं थाना प्रभारी के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले संवेदनशील / अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रही है प्रत्येक मतदान केन्द्र पर भारी पुलिसबल की ड्यूटी लगायी जा रही है साथ ही संवेदनशील / अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अलग से अर्धसैनिक पुलिसबल एवं पीएसी की अतिरिक्त तैनाती की जायेगी ।किसी भी प्रकार से कानून एंव शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी असमाजिक तत्वों को कतई बख्शा नही जायेगा । डायल-112 की समस्त पुलिस टीम के दो पहिया और चार पहिया वाहन और थानों की क्यूआरटी और चेतक मोबाइल लगातार अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर अपनी ड्यूटी को अन्जाम देंगी ।

नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने और आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन कराने के दृष्टिगत जनपद में 21 अन्तर्रजनपदीय सीमा पर बैरियर लगाये गये है जिन पर तैनात पुलिसबल द्वारा दिन-रात्रि लगातार संदिग्ध वाहन / व्यक्तियों को चैकिंग की जा रही है और जनपद में समस्त थानों द्वारा भी अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही है चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब और अवैध असलाह के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर अभियुक्तों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है । जनपद में अगर किसी भी आमजन को कोई भी समस्या है तो तत्काल डायल 112 या सम्बन्धित थाने पर सूचना दें । उसकी हर सम्भव मदद की जायेगी । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, इन्स्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि) पर सोशल मीडिया सेल कैम्प कार्यालय एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा 24*7 घण्टे सतत निगरानी रखी जा रही है । कृपया बिना सत्यता जाने किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड न करें साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सम्भल कर उपयोग करें । सभी त्यौहारों / कार्यक्रमों को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल मनायें । अगर किसी के द्वारा कोई अफवाह या कानून एवं शान्ति व्यवस्था भंग की जाती है तो उसके विरूद्ध कडी से कडी वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी ।

फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh