फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद। जिलाधिकारी ने शनिवार को मंडी समिति स्थित गेंहू खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण से मंडी समिति में अफरा तफरी मच गई। जिलाधिकारी ने मौके पर हुई खरीद की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने अभिलेख को चेक कर किसानों से भी बातचीत कर होने वाली समस्या के बारे में जाना।
शनिवार को जिलाधिकारी रवि रंजन ने राज्य विपरण खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खरीद हुई फसल के केंद्र प्रभारी ब्रजेश शंखवार से जाना। इसके साथ ही मशीन, रजिस्टर को चेक किया। केंद्र पर सभी कुछ संतोषजनक रहा। जिलाधिकारी ने सभी किसानों से आवाह्न किया कि वह सरकारी ख़रीद केन्द्र पर ज्यादा से ज्यादा फसल को बेचकर एमएसपी का लाभ उठाएं। सरकार किसान से 2125 रुपए प्रति कुंतल एमएसपी तय की है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh