फिरोजाबाद पुलिस द्वारा अम्बेडकर शोभा यात्रा मार्ग की ड्रोन से करायी जा रही निगरानी ।

🟦 चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस तैनात और ड्रोन से लगातार की जायेगी निगरानी ।

आज दिनाँक 15-04-2023 को एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में डा0 भीम राव अम्बेडकर शोभा यात्रा मार्ग पर चाक-चौबंद सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत ड्रोन उडवाकर निगरानी की जा रही है । कल दिनाँक 16-04-2023 को निकलने वाली शोभा यात्रा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल की जोन/ सेक्टर वाइज तैनाती की गयी है । साथ ही सादा वस्त्रों में तैनात अभिसूचना इकाई द्वारा रखी जायेगी प्रत्येक गतिविधि पर खबर ।

भारी मात्रा में अन्य जनपदों अलीगढ, कासगंज, एटा ,मैनपुरी, मथुरा ,हाथरस से पुलिसबल की पाइन्टवाइज की गयी है तैनाती ।

03 कम्पनी पीएसी पुलिसबल को भी एन्टीराइट एक्यपमेंट के साथ किया गया है तैनात ।

रुफ टॉप पर भी वाइनाकूलर एवं कैमरे और वीडियो के साथ रहेंगे पुलिस कर्मी ।

🚔 फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh