एसएसपी फिरोजाबाद के आदेश-निर्देशों के क्रम में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध असलाहों का प्रदर्शन करने वाले 02 अभियुक्तो को 02 अवैध तंमचा मय जिन्दा कारतूस बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।
👉 वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर फिरोजाबाद पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्तों को अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार ।
👉 सोशल मीडिया से प्राप्त वीडियो और फोटो में अवैध असलाह का प्रदर्शन कर बगार रहे थे सेखी अब खायेंगें जेल की हवा ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में सोशल मीडिया पर अवैध असलाहों का प्रदर्शन करने के सम्वन्ध में वायरल हुए वीडियो/फोटो के सम्बन्ध दिनाँक-11/04/2023 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत हुए मु0अ0स0-89/2023 धारा 25/30 A Act व 67 आईटी एक्ट से सम्बन्धित फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनाँक-14/04/2023 को अभियुक्तगण 1-अवधेश उर्फ पंकज पुत्र दुर्वीन सिह ग्राम गुदाऊ थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद 2-रामअवतार पुत्र कालीचरन निवासी वाजिदपुर कुतुकपुर थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद को मय एक-एक अदद देशी तंमचा 315 बोर व एक-एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के सहकारी समिति के पास ग्राम रूपसपुर से गिरफ्तार किया गया है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-अवधेश उर्फ पंकज पुत्र दुर्वीन सिह ग्राम गुदाऊ थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
2-रामअवतार पुत्र कालीचरन निवासी वाजिदपुर कुतुकपुर थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी –
1-02 अवैध तमंचा 315 बोर ।
2-02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अवधेश उर्फ पंकज-
1-मु0अ0स0-89/2023 धारा 25/30 A Act व 67 आईटी एक्ट थाना लाइनपार ।
2-मु0अ0स0-98/2023 धारा 3/25 A Act थाना लाइनपार ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त रामअवतार-
1-मु0अ0स0-89/2023 धारा 25/30 A Act व 67 आईटी एक्ट थाना लाइनपार
2-मु0अ0स0-99/2023 धारा 3/25 A Act थाना लाइनपार ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली थाना लाइनपार पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री जगदम्बा सिह 2-निरीक्षक अपराध श्री रामजीमल 3-उ0नि0 श्री अमरपाल तोमर 4-है0का0 464 धर्मेन्द्र सिह 5-है0का0 565 अनिल कुमार
👇