अब जनपद में चप्पे-चप्पे पर तीसरी आँख रखेगी अपराधियों पर नजर……………
👉 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने हेतु एक नया विशेष अभियान जनपद में चलाया जा रहा है ।
👉 जनपद के समस्त थाना/ चौकी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं जिससे अपराध एवं अपराधियों पर लगेगा अंकुश ।
👉 जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को अपने-2 थाना क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने का दिया गया है अलग-अलग लक्ष्य ।
👉 सीसीटीवी अभियान में प्रभावी कार्यवाही करते हुए पिछले 02 सप्ताह के अन्दर ही फिरोजाबाद पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में करीब 1200 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा चुके हैं ।
👉 आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा घटित होनें वाली घटनाओं एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से रखी जा सकेगी नजर ।
👉 सीसीटीवी कैमरा हमें अपने परिसर के आसपास की सभी गतिविधियों पर नजर रखने और ट्रैक करने में सक्षम बनाता है।
👉 जनपद में सीसीटीवी लगवाए जाने का अभियान लगातार जारी है……………..
👉 आगामी नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा जनपद में विभिन्न अभियान चलाकर अपराध एवं अपराधियों पर लगातार की जा रही है कठोर कार्यवाही । किसी भी प्रकार से कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी असमाजिक तत्व को कतई बख्शा नही जायेगा । फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।