आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद द्वारा टापा खुर्द स्थित संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जनपद फिरोजाबाद के प्रभारी श्री आशुतोष दीक्षित जी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि संविधान रचयिता बाबा साहब ने हमें देश के प्रति हमारे कर्तव्य और समर्पण के बारे में बताया।आज देश के प्रत्येक नागरिक को हमारे देश का संविधान बराबरी का दर्जा देता है और हमें अपने संविधान को बचाने के लिए पूरी ताकत के साथ विघटनकारी ताकतों का मुकाबला करना होगा और संविधान की रक्षा करनी होगी। तभी हमारा देश तरक्की के पथ पर चलेगा और यही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले, एससी/ एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संत कुमार,अनिल जाटव,जिला सचिव खजांची दिवाकर, फिरोजाबाद ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र राजोरिया,नारखी ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह जुरैल,युवा नेता यश दुबे, रोहित,विवेक,मोहित प्रताप,सुखलाल,गुलशन कुमार, शैलेंद्र कुमार, संदीप कुमार,राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, अरुण कुमार, डॉली,करीना,सरोज देवी,मचला देवी,पुष्पा, अतिश्री,प्रेमा देवी,शकुंतला देवी,शांति देवी,मायादेवी,गुड्डी देवी,शीला देवी लोग उपस्थित थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh