गैस सिलेंडर लीकेज होने लगी आग, उसके बाद सिलेंडर फटा,5लोग गंभीर रूप से झुलसे
एंकर -फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र के मोहल्ला ताड़ो वाली बगिया इलाके में उस बक्त अफरा तफ्तारी मच गयी,जब गैस सिलेंडर लीकेज होने आग मकान में आग लग गयी,उसके बाद सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया,जिससे परिबार के तीन महिलाये समेत 5लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैघायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है वही पुलिस मामले कि जाँच पड़ताल कर रही है, बताया जाता है चूड़ी कार्य हो रहा ठ इसी दौरान खाना बनाते समय हादसा हो गया
About Author
Post Views: 196