एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे इनामियाँ अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिरसागंज पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान 10 हजार के ईनामियाँ बदमाश नन्दू उर्फ आनन्द को अवैध असलाह व कारतूसों के साथ गिरफ्तार ।
👉अभियुक्त नन्दू उर्फ आनन्द थाना नसीरपुर फिरोजाबाद से लूट से सम्बन्धित मुकदमें में 10 हजार रूपये का पुरूष्कार घोषित अपराधी था ।
👉 इनामियाँ अभियुक्त नन्दू उर्फ आनन्द पर लूट डकैती, चोरी जैसे गंभीर अपराधों के विभिन्न जनपद एवं थानो पर दर्ज है दो दर्जन से अधिक मुकदमे ।
👉 अभि0 नन्दू उर्फ आनन्द थाना मलावन जनपद एटा के तीन मुकदमों, थाना सिरसागंज से दो मुकदमें, थाना नसीरपुर से एक मुकदमें, नगला खंगर से तीन मुकदमों से लूट, चोरी जैसे गंभीर अपराधों में चल रहा था फरार ।
👉 अभि0 नन्दू उर्फ आनन्द है गंभीर घटनाऐं कारित करने का आदतन अपराधी ।
👉 अभि0 नन्दू उर्फ आनन्द पूर्व में सड़क पर बैग, टायर आदि डालकर व्यक्तियों को भ्रमित कर अवैध असलाह के साथ करता था लूट जैसी गंभीर घटनाऐं ।
👉 अभि0 नन्दू उर्फ आनन्द के कब्जे से मुठभेड़ के दौरान एक नाजायज तमंचा (पौनिया) 315 बोर मय खोखा व जिन्दा कारतूस बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वांछित एवं पुरूष्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध प्रचलित अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज व पुलिस बल के अथक प्रयास एवं सटीक पतारसी सुरागरसी द्वारा दिनांक 14.04.23 को पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना सिरसागंज क्षेत्र के अहमदपुर बम्बा रोड अमर कोल्ड के पीछे से समय करीब रात्रि 00.50 बजे ईनामिया/वांछित अभियुक्त नन्दू उर्फ आनन्द पुत्र मोती गिहार निवासी गिहार कालोनी कस्वा व थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया । अभि0 नन्दू उर्फ आनन्द के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा (पौनिया) 315 बोर मय एक खोखा कारतूस व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए । घटना के सम्बन्ध में अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 250/23 धारा 307 भादवि (पु0मु0) व अ0सं0 251/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-नन्दू उर्फ आनन्द पुत्र मोती गिहार निवासी गिहार कालोनी कस्वा व थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास नन्दू उर्फ आनन्द उपरोक्त-
(1) अ0सं0 250/23 धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना सिरसागंज ।
(2) अ0सं0 251/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज ।
(3) अ0सं0 07/23 धारा 392/411 भादवि थाना नगला खंगर ।
(4) अ0सं0 67/23 धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना नगला खंगर ।
(5) अ0सं0 60/22 धारा 380 भादवि थाना नगला खंगर ।
(6) अ0सं0 220/22 धारा 392/411 भादवि थाना नसीरपुर (पुरूष्कार घोषित) ।
(7) अ0सं0 35/19 धारा 392/411 भादवि थाना नगला खंगर ।
(8) अ0सं0 161/19 धारा 174 भादवि थाना नगला खंगर ।
(9) अ0सं0 416/16 धारा 382/411 भादवि थाना शिकोहाबाद ।
(10) अ0सं0 425/16 धारा 382/411 भादवि थाना शिकोहाबाद ।
(11) अ0सं0 649/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना शिकोहाबाद ।
(12) अ0सं0 54/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज ।
(13) अ0सं0 57/20 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411/414 भादवि थाना सिरसागंज ।
(14) अ0सं0 154/19 धारा 147/148/307/332/353/427/504 भादवि व 31(ए) क्रि0लाँ0 एक्ट सि0गंज
(15) अ0सं0 163/19 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट (फैक्ट्री) थाना सिरसागंज ।
(16) अ0सं0 210/16 धारा 323/325/354/376/511/452/504/506 भादवि सिरसागंज ।
(17) अ0सं0 318/16 धारा 457/380 भादवि थाना सिरसागंज ।
(18) अ0सं0 319/16 धारा 380/411/457 भादवि थाना सिरसागंज ।
(19) अ0सं0 336/18 धारा 323/395/436/504/506 भादवि थाना सिरसागंज ।
(20) अ0सं0 429/15 धारा 147/148/307/332/353/427/504 भादवि व 31(ए) क्रि0लाँ0 एक्ट सि0गंज
(21) अ0सं0 528/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सिरसागंज ।
(22) अ0सं0 201/18 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना सिरसागंज ।
(23) अ0सं0 490/15 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज ।
(24) अ0सं0 156/22 धारा 379/411 भादवि थाना मलावन एटा ।
(25) अ0सं0 157/22 धारा 379/411 भादवि मलावन एटा ।
(26) अ0सं0 160/22 धारा 379/411 भादवि मलावन एटा ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-प्र0नि0 उदयवीर सिंह मलिक थाना सिरसागंज
2-उ0नि0 श्री राजनारायण 3-उ0नि0 श्री योगेश गौतम 4-उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह 4-हे0का0 553 विजय कुन्तल 5-कानि0 1070 सौरभ कुमार 6-कानि0 97 राहुल यादव 7-कानि0 797 कौशलेन्द्र कुमार 8-कानि0 757 अश्वनी कुमार 9-कानि0 814 देवदत्त थाना सिरसागंज फिरोजाबाद