*एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओं अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक यातायात और समस्त थाना प्रभारी / थानाध्यक्ष द्वारा पिछले 02 दिवस के अन्दर ही 57 रोड किनारे के स्थानों से अतिक्रमण को हटवाया गया है साथ ही नो पार्किंग का पालन न करने वाले कुल 535 वाहनों के चालान भी किये गये है तथा नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान के अन्तर्गत कुल 345 तथा तीन सवारी कुल 14 वाहनों के चालान किये गये है इस तरह कुल 895 वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट की कार्यवाही की गयी है।*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यातायात एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण हटवाने का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों व प्रभारी यातायात मय पुलिस टीम द्वारा पिछले 02 दिवस के अन्दर 57 रोड किनारों के स्थानों से अतिक्रमण को हटवाया गया है तथा कुल 535 वाहनों के नो पार्किंग के चालान किये गये है तथा नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान के अन्तर्गत 345 वाहनों के चालान तथा 14 तीन सवारी वाहनों के चालान किये गये है इस तरह कुल 02 दिवस के अन्दर कुल 895 वाहनों के चालान कर कार्यवाही की गयी है। अतिक्रमण हटाओ अभियान दिनांक 01 अप्रैल 2023 से लगातार पूरे जनपद में जारी है । लोगों को अतिक्रमण न करने के सम्बन्ध में फिरोजाबाद पुलिस द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा है साथ ही नियमों का पालन न करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध जुर्माना वसूलकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । चालन हुए वाहन मालिकों को आईटीएम एस द्वारा वार्ता कर जु्र्माना शीध्र अदा करने हेतु अवगत भी कराया गया हैा*

*सभी जनपद वासियों से अपील है कृपया किसी भी सार्वजनिक स्थान / रोड के किनारों पर अतिक्रमण न करें अपने वाहनों को निर्धारित पार्किग में ही खड़ी करें । किसी भी प्रकार से यातायात नियमों का उल्लघंन न करें ।*

*फिरोजाबाद पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर ।*

About Author

Join us Our Social Media