फिरोजाबाद। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में गुरूवार को महानगर कार्यालय कश्मीरी गेट मुलीबाला खेत पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्मो के लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा कि देश में अमन चौन, खुशहाली के लिए दुआ की गई और आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए प्रयास करते रहने का संकल्प लिया गया। रोजा इफ्तार में विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए सैकड़ो लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रोजा इफ्तार कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी, प्रकाश निधि गर्ग, वकार खालिक, चाँद कुरैशी, शैलेन्द्र शर्मा, आशीष तिवारी, शफात खान राजू, गुलाम जीलानी, हाजी नसीर अहमद, नुरूल हूदा लाला राइन, मुरसलीन बेग, मनोज भटेले, आजम इरफान आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 185