आज दिनांक 13 अप्रैल 2023 को प्रातः 11 बजे विकास भवन सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु 45 मास्टर ट्रेेनर्स का प्रशिक्षण श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य विकास अधिकारी, फिरोजाबाद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मतदान कार्मिकों से संबंधित समस्त मतदान प्रक्रिया की जानकारी मास्टर ट्रेनर्स को विस्तार से दी गयी। नगर निगम में महापौर एवं पार्षद का मतदान ई0वी0एम0 मशीन से तथा नगरपालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद का मतदान मतपत्रों के माध्यम से किया जायेगा।
प्रशिक्षण श्री अशोक अनुरागी, प्रधानाचार्य एवं श्री अश्वनी जैन, प्रवक्ता द्वारा प्रदान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी को यह बताया गया कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में यह अवश्य बताया जाये कि मतदान कार्मिक मतदान के समय निष्पक्षता, कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता, सुचिता एवं समयबद्धता का पालन करें।
मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक, फिरोजाबाद श्रीमती निशा अस्थाना, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री ए0के0दीक्षित, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री आशीष कुमार तथा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री कृष्णमोहन सिंह उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh