एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में महिला सम्बन्धी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 250/23 धारा 376/323/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त आर्यन उर्फ गौरव यादव को गिरफ्तार किया गया ।
दिनाँक 10.4.2023 को थाना क्षेत्र शिकोहाबाद मे आर्यन उर्फ गौरव यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 माधोगंज थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद द्वारा पीडिता के साथ पहले अवैध सम्बन्ध बनाये तथा उसकी अश्लील फोटो खीच व वीडियो बनाकर वायरल करने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 250/23 धारा 376/323/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट बनाम आर्यन उर्फ गौरव यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 माधोगंज थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद के पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद को पुलिस टीम गठित कर उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतू निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन मे टीम गठित की गयी ।
गठित टीम को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब टीमे अपराधियों की निगरानी में लगी थी तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि आपके मुकदमे का वाँछित अभियुक्त आर्यन उर्फ गौरव यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 माधोगंज थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद अपने घर पर ही मौजूद है । इस सुचना पर विश्वास करके हमपुलिस वाले अभियुक्त के मसकन ग्राम माधोगंज पहुँचे । जहाँ से अभियुक्त को आज दिनांक 13.4.23 को समय करीब 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया । अतः अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-आर्यन उर्फ गौरव यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 माधोगंज थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास-
1. आर्यन उर्फ गौरव यादव उपरोक्त-
I-मु0अ0स0 250/23 धारा 376/323/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
II-मु0अ0स0 4/15 धारा 342/354/366/384/420/506 थाना मटसैना थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक अपराध रमेश सिंह यादव थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. का0 1249 शिवशंकर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।