फिरोजाबाद। बेस्ट कैडेट ग्रुप लेवल प्रतियोगिता का आयोजन तीन नम्बर 2022 को एनसीसी हेड क्वार्टर आगरा द्वारा किया गया। इसमें जेडब्लू श्रेणी में 8 बटालियन से 16 जेडब्लू ने भाग लिया। जिसमें किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फिरोजाबाद की छात्रा सार्जेन्ट अमृता सिंह राजपूत व ऊषा राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही कैडेट वेलफेयर सोसायटी की ओर से छात्रवृति प्रदान की गई है। सीनियर डिवीजन में सीनियर अंडर ऑफीसर प्रिंस सक्सैना, अंडर ऑफीसर प्राची गुप्ता को प्रधानमन्त्री छात्रवृत्ति (एनसीसी) मिली। कार्यक्रम का परिणाम आने के उपरांत बुधवार को विद्यालय में इन छात्रो को (कैडेट्स) प्रशासक डॉ मयंक भटनागर एवं प्रधानाचार्या रुपाली भटनागर ने सम्मानित किया। सी.ई.ओ. विख्यात भटनागर ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में तृतीय ऑफीसर रीना शर्मा, सी.टी.ओ. शिवम चौहान के साथ शिक्षक व शिक्षिकाये उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh