फिरोजाबाद। आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए राजकुमारी वर्मा को प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि गंदगी को दूर करने के लिए झाडू की जरूरत होती है। जनता आम आदमी पार्टी के साथ है।
निकाय चुनाव प्रभारी पंकज अवाना ने प्रेसवर्ता के दौरान कहा कि एक आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महिला सुरक्षा, शिक्षा, यातायात, बिजली, पानी, सस्ती चिकित्सा व्यवस्था पर कार्य कर रहे है। उन्होंने राजकुमार वर्मा को मेयर प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि जनता इस चुनाव में आप का साथ देगी, तो हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ किया जायेगा। वार्ता के दौरान शीलेन्द्र वर्मा, राजेश वर्मा, निर्मल वर्मा, शिवप्रताप यादव, अर्पित यादव, धर्मेन्द्र शर्मा, आनंद बघेल, राम नरेश वर्मा, अर्जुन सिंह, लाल बहादुर, त्रिलोक राजपूत, उम्मेद सिंह तोमर, पिंटू ओघा, डॉ आरबी सिंह राजपूत, धर्मेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh