यूपी के फ़िरोज़ाबाद में एक BTC छात्र ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर सुसाइट कर लिया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी,मृतक के परिजन प्रेम सम्बन्ध का आरोप लगा रहे है,पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है
तस्वीर में दिखाई दें रहा BTC छात्र गौरव है, मगलबार की दोपहर छात्र गौरव ने कमरे के अंदर फांसी के फंसे से लटकर सुसाइट कर लिया, घटना के बाद मोके पर पुलिस भी पहुंच गयी, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी,परिजनों की माने तो गौरब फ़िरोज़ाबाद के सरकारी डायईट कॉलेज से BTC कर रहा था जो कल ही अपने गांव बेलन गंज थाना रिजावली से फ़िरोज़ाबाद आया था, बिभग नगर में किराये पर कमरा लेकर BTC की पढ़ाई कर रहा था, परिजनों का यह भी कहना है की प्रेम सम्बन्ध भी सुसाइट की बजह हो सकती है, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी,पुलिस की माने तो मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्यवाही की जाएगी, पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है