मंदिर से नेजा चढ़ाकर गाँव वापस जा रहे श्रद्धालुओं से भरी टेक्टर ट्राली का टायर फटने से टेक्टर ट्राली पलटी 13 श्रदालु घायल पुलिस ने कराया हॉस्पिटल में भर्ती
फिरोजाबाद जिले के थानां नसीरपुर क्षेत्र के गाँव हरगनपुर से शतेन्द्र पुत्र उदयवीर बाला जी शिकोहाबाद नेजा( झण्डा )लेकर टेक्टर से आये थे नेजा चढ़ाने के बाद ग्रामीण टेक्टर ट्राली से बापस जा रहे थे बटेश्वर रोड़ स्यारमऊ राम लाल के पास टेक्टर ट्राली का टायर फट गया और टेक्टर ट्राली पलट गई तेरह लोग घायल हुए जिनमे ग्यारह श्रद्धालुओं के ज्यादा चोट है दो की हालत गंभीर है सूचना मिलते थाना नसीरपुर पुलिस ग्रामीण सभी घायलों को शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय लाये जहाँ सभी का उपचार किया जा रहा है
About Author
Post Views: 321