फिरोजाबाद। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतिस्पर्धा सम्पूर्ण देश में प्रारम्भ हो चुकी हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 एवं गार्वेज फी्र सिटी स्टार रेटिंग में प्रतिभाग किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 एवं गार्वेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग में अच्छे प्रदर्शन हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के दृष्टिगत् रखते हुए नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के आदेशों के अनुपालन में शहर में सौन्दर्यीकरण कार्य कराया जा रहा हैं। नगम निगम के जौनल सैनेटरी ऑफीसर व नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन संदीप भार्गव के निर्देशन में शहर के अटल पार्क एवं अम्बेडकर पार्क में खराब पडे टायरों से आकर्षक उत्पाद जैसे व्हेल मछली, कार्टून आकृति बनाकर स्थापित कर सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया गया। इस दौरान प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दिनेश पाल सिंह, विपिन कुमार सहित नगर निगम की विभागीय टीम की सहभागिता रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार