जिलाधिकारी फिरोजाबाद रवि रंजन आज क्रॉप कटिंग प्रयोग हेतु राजस्व ग्राम हजरतपुर तहसील टूंडला जनपद फिरोजाबाद में उपस्थित रहे । यह प्रयोग सीसीई एग्री एप् पर ऑनलाइन भी किया गया। जिसका मकसद फसल की पैदावार की जानकारी करना होता है। जिलाधिकारी ने रैंडमली गाटा संख्या 26 / 0.24 4 हेक्टेयर सुरेश पुत्र रामवीर सिंह के खेत में क्रॉप कटिंग कराया। मौके पर पर तहसीलदार टूंडला डॉ0 संत राज सिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी मनीष कुमार ,फसल बीमा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार क्रॉप कटिंग तहसील कोऑर्डिनेटर गिरीश चंद्र राजस्व निरीक्षक नेपाल सिंह क्षेत्रीय लेखपाल हिमांशु गुप्ता लेखपाल नरेंद्र प्रताप सिंह ग्राम प्रधान हजरत पुर दिनेश चंद्र यादव तथा किसान तथा ग्रामवासी उपस्थित थे । जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से विभिन्न तरह की समस्याओ के बारे में पूछा। ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया यहां पर भूमि विवाद नहीं है ।क्षेत्रीय लेखपाल से तालाबों के बारे में जानकारी ली तथा गाटा संख्या 92 / 0.78 7 हेक्टेयर तालाब के सौंदर्यीकरण करने हेतु ग्राम प्रधान को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अन्य फसलों के बारे में पैदावार की जानकारी भी ली। किसानों द्वारा आलू स्टोरेज कर कोल्ड स्टोरेज में रखे जाने के बारे में पूछा जिसमें ग्राम वासियों द्वारा बताया गया निर्धारित दर पर ही कोल्ड स्टोरेज में रखने हेतु पैसा लिया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh