एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना रामगढ़ पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा मे अवैध अस्लाह व तमंचा बनाने के उपकरण किये बरामद ।
• अभियुक्त राहुल पूर्व मे कई बार तमंचा फैक्ट्री बनाने के जुर्म मे जा चुका है जेल ।
• पकडे गये अवैध असलाहो का आगामी चुनावो मे हो सकता था प्रयोग ।
• अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत है आधा दर्जन से अधिक अभियोग ।
• भारी मात्रा में बने- अधबने अवैध असलाह , अवैध कारतूस व बनाने के उपकरण बरामद ।
आगामी नगर निकाय चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा नाजायज अवैध अस्लाह बनाकर बिक्री करने वाले अपराधियो पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये थे । उक्त आदेश के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन मे व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे थाना रामगढ पुलिस व क्राइम ब्रांच को एक बडी सफलता उस समय प्राप्त हुई जब एक अभियुक्त को अवैध असलाह बनाते हुए गिरफ्तार किया ।
घटना का विवरण-
कल दिनांक 10/04/23 को थाना रामगढ़ पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अवैध असलाह बनाने वाले एक अभियुक्त राहुल पुत्र शिशुपाल निवासी संतोष नगर, थाना उत्तर को मुखबिर की सूचना पर साहिद नगर मे एक अधबने मकान से मय अवैध असलाह, मय अवैध असलाह फैक्ट्री के गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है की अभियुक्त राहुल पूर्व में भी कई बार जनपद फिरोजाबाद के अलग अलग थानों से तमंचा फैक्ट्री व गैंगस्टर एक्ट में जेल जा चुका है।
पंजीकृत अभियोग-
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना रामगढ़ पर मु0 अ0 स0- 149/23 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- राहुल पुत्र शिशुपाल निवासी संतोष नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारी का समय व स्थान- दिनाँक 10-04-23 समय 17.30 बजे स्थान एक अधबने मकान से,अबू हरैरा कालेज के पास, शाहिद नगर, थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
1- 2 तमंचे 315 बोर 2- 1 पोनिया 12 बोर
3- 2जिंदा कारतूस 315 बोर 4- 1 कारतूस जिंदा 12 बोर
5- 3 तमंचा अधबने 315 बोर 6- 8 नाल
7- ड्रिल मशीन 8- सुम्मी
9- तिकोनी रेती 2 10- टोमी बोल्ट खोलने वाली
11- तकुआ 12- निहानी
13- चाप का टुकड़ा 14- छैनी 3
15- बैरिंग छल्ला 16- धौंकनी
17- बांक 18- लोहे की पटरी का टुकड़ा
19- संडासी 20- बिट 8
21- ड्रिल बड़ी 1 22-रेती बड़ी 3
23- बड़ी आरी 24- हथौड़ी 2
25-प्लास 26-रेगमाल
27- लकड़ी की चाप 2 28- ट्रिगर
29- लकड़ी का कोयला 30- स्प्रिंग 3
अभियुक्त राहुल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1- मु0 अ0 स0– 223/19 धारा 5/25आर्म्स एक्ट थाना उत्तर ।
2- मु0 अ0 स0- 42/21 धारा 332/353 भादवि थाना मटसेना ।
3- मु0 अ0 स0- 43/21 धारा 5/25आर्म्स एक्ट थाना मटसेना ।
4- मु0 अ0 स0 -48/22 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट, थाना मक्खनपुर ।
5- मु0 अ0 स0- 147/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना मटसेना ।
6- मु0 अ0 स0- 1095/18 धारा 3/5/7/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक अपराध रामप्रवेश सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3. निरीक्षक श्री आलोक मिश्रा प्रभारी एसओजी फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री उमेश सिंह थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
5. व0उ0नि0 अरुण कुमार त्यागी थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
6. उ0नि0 नितिन त्यागी प्रभारी सर्विलासं टीम फिरोजाबाद ।
थाना रामगढ पुलिस टीम—है0का0 343 योगेश कुमार ,का0 836 लव प्रकाश ,का0 59 प्रेम सिंह ,का0 329 गौरव कुमार ,है0का0 18 अब्दुल मन्नान ,का0 1412 पवन कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
सर्विलासं/एसओजी टीम — मुख्य आरक्षी प्रशान्त कुमार,मुख्य आरक्षी अमित चौहान,मुख्य आरक्षी करनवीर सिहं,मुख्य आरक्षी अनिल कुमार ,आरक्षी प्रवीन कुमार ,आरक्षी अमित उपाध्याय,आरक्षी रघुराज सिहं,आरक्षी देवेन्द्र कुमार,आरक्षी कृष्ण कुमार,मु0आ0 जय नारायण ,मुख्य आरक्षी ललित शर्मा, का0 लोकेश गौतम,का0 सन्दीप कुमार,चा0 रमाकान्त,चा0 सुशील गौतम ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार