योग प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में बीए, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर तथा बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं को वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा शहर के प्रमुख योगाचार्य अंकित वर्मा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
योगाचार्य अंकित वर्मा ने छात्राओं को प्रशिक्षण के दौरान सूर्य नमस्कार, प्राणायाम वृक्षासन, ताड़ासन, व्रजासन, एवं सिंहासन के अतिरिक्त अन्य आसनों को करने की विधि प्रक्रिया नियम तथा उनका मानव जीवन में उसकी उपयोगिता आदि से अवगत कराया। प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने कहा कि योग हमारे दैनिक जीवन को स्वस्थ निरोगी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन्हीं शब्दों के साथ छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान संध्या चतुर्वेदी, डॉ सरिता रानी आदि मौजूद रहे।