थाना उत्तर पुलिस द्वारा मो0साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर सुमित शर्मा को चोरी की मोटर साइकिल बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी के नेतृत्व में लूट/चोरी के अभियुक्तगण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चैकिंग के दौरान कड़ी मेहनत लगनशीलता से मो0साइकिल चोर अभियुक्त सुमित शर्मा उर्फ मोनू पंडित पुत्र श्रीनिवास निवासी म0नं0 668 आवास विकास कालोनी पानी की टंकी वाली गली शिकोहाबाद थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सुमिल शर्मा उर्फ मोनू पंडित उपरोक्त द्वारा दिनांक 08.04.2023 को मोटरसाइकिल UP83AL7936 को बम्बा चौराहा से चुरा लिया था । जिसे उक्त चोरी गई मो0साइकिल UP83AL7936 के सम्बन्ध में थाना उत्तर पर दि0 08.04.2023 को मु0अ0सं0 249/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था । जिसका सफल अनारण करते हुए प्रकाश में आए अभियुक्त सुमित शर्मा उर्फ मोनू पंडित उपरोक्त के विरूद्ध अभियोग उपरोक्त में चोरी की मो0साइकिल की बरामदगी के आधार पर उक्त मुकदमा में धारा 411 भादवि की वृद्धि कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की गयी है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-सुमित शर्मा उर्फ मोनू पंडित पुत्र श्रीनिवास निवासी म0नं0 668 आवास विकास कालोनी शिकोहाबाद ।
अभियुक्त सुमित उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 294/2021 धारा 417/419/420 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 295/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 296/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 50/2017 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद।
5.मु0अ0सं0 190/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना मत्सैना जनपद फिरोजाबाद।
6.मु0अ0सं0 26/2016 धारा 3/4 डीपी एक्ट व 323/498ए भादवि थाना महिला फिरोजाबाद।
7.मु0अ0सं0 284/2020 धारा 188/269 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
8.मु0अ0सं0 249/2023 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद।
बरामदगी –
01 अदद मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर चोरी की हुई ।
गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली थाना उत्तर पुलिस टीम –
1. अपराध निरी0 श्री सुशील कुमार 2-उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह चौ0प्र0 कोटला रोड
3-का0 363 देवेन्द्र सिंह 4-का0 348 अमित कुमार ।