नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद लगी आचार संहिता प्रशासन ने राजनेतिक पार्टियों के हुडिंग,पोस्टर,बैनर उतरवाए।
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की घोषणा के बाद टिकट के लिए आवेदकों में हलचल तो मची अच ही है लेकिन चुनाव की तारीख तय होने के बाद आचार संहिता भी लग चुकी है उसी को लेकर फिरोजाबाद प्रशासन ने अपना काम करना शुरू कर दिया फिरोजाबाद शहर में जगह-जगह राजनेतिक पार्टियों के और आवेदकों के होर्डिंग्स, एल,बैनर लगे हुए थे जिनको आज नगर निगम की टीम की मदद से पुलिस प्रशासन द्वारा सभी हिंडिंग्स,,बैनर,पोस्टर को हटवाया गया वही इस बारे में क्षेत्र अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि आचार संहिता नगर निकाय चुनाव को लेकर लग चुकी है उसको लेकर बैनर पोस्टर को हटवाया जा रहा है।
बाइट
कमलेश कुमार सीओ सिटी फिरोजाबाद ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है उसको लेकर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा और पुलिस प्रशासन द्वारा जो राजनेतिक हुडिंग लगी है उन को हटवाने का काम किया जा रहा है और यह कार्य देर रात तक चलेगा।