फिरोजाबाद। लायंस क्लब फिरोजाबाद, फ्रैण्ड्स द्वारा दिव्यांग शल्य चिकित्सा, जाचं-चयन नारायण लिम्ब एवं कैलीपर्स माप शिविर तथा भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगजनों की जांच की गई।
रविवार को नारायण सेवा संस्थान द्वारा फिरोजाबाद क्बब में जरूरतमंद दिव्यांगजनों के पैरों व हाथों की जांच की गई। शिविर में नारायण सेवा संस्थान के अखलेश अग्नोहत्री, डॉ कपल मेहरा, किशन, मनीष, महेश, तरूण, गोविंद आदि डाक्टरों द्वारा जांच कर आठ मरीजों के ऑपरेशन एवं 146 मरीजों को कृत्रिम अंगो और कैलीपर्स नारायण सेवा संस्थान द्वारा 45 दिन के अदंर वितरित किये जायेगे। कार्यक्रम में नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि फिरोजाबाद लॉयस क्लब फ्रैण्ड्स के सभी पदाधिकारी एवं मुकेश गुप्ता मामा निरतंर सेवा भाव से निस्वार्थ सेवा करते रहते है। जिसकी जितनी भी प्रंशसा की जाये, वह कम है। एसडीएम सदर मनोज कुमार ने कहा कि मुकेश गुप्ता मामा लावारिस को रखकर अपना घर आश्रम का सेवा कार्य कराते है और जरूरतमंदो के लिए जांच शिविर लगाकर कृत्रित अंगों का वितरण करना भी बड़ा पुण्य का काम है। कार्यक्रम का संचालन मुकेश गुप्ता मामा ने किया। सम्मान समारोह में सुनीता बंसल डिस्ट्रिक गर्वनर आगरा, शिवहरे, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, राजेश्वर बंसल, विश्वदीप सिंह, मधू सिंह, अनिल गर्ग, शंकर गुप्ता, आंनद अग्रवाल, दीपक गर्ग, अरूण गुप्ता, पंकज अग्रवाल, राकेश गर्ग, अनिल लहरी, दिनेश, अनिल यादव आदि मौजूद रहे।