श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद महोदय के सफल पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी जसराना फिरोजाबाद महोदय के नेतृत्व में तथा थाना प्रभारी एका द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 103/2023 धारा 379 भादवि में अनावरण/गिरफ्तारी हेतु चल रहे अभियान के क्रम में कड़ी मेहनत लगनशीलता एवं पतारसी सुरागरसी से थाना एका पुलिस द्वारा अभियुक्त अजीत पुत्र रामभरोसे निवासी नगला गजू थाना एका जिला फिरोजाबाद को एक अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस व 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ करारा पुलिया से किया गया गिरफ्तार। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
अजीत पुत्र रामभरोसे निवासी नगला गजू थाना एका जिला फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अभियुक्त रामकुमार-
1.मु0अ0सं0 103/2023 धारा 379/411भादवि थाना एका फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0 106/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना एका फिरोजाबाद
3.मु0अ0सं0 107/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि. थाना एका 4.मु0अ0सं0 138/18 धारा 506 भादवि. थाना एका, फिरोजाबाद

गिरफ्तारी का स्थान व समय –
करारा पुलिया के पास थाना एका, फिरोजाबाद दिनांक 08.04.2023 समय 21.30 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.थानाध्यक्ष अंजीश कुमार सिंह थाना एका, फिरोजाबाद
2.उ0नि0 श्री मोमराज सिंह थाना एका, फिरोजाबाद
3.उ0नि0 श्री संतोष कुमार थाना एका, फिरोजाबाद
4.है0का0 554 राधेश्याम थाना एका, फिरोजाबाद
5.का0 1290 अनिल कुमार थाना एका, फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार