आज दिनांक 09-04-2023 को थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05-04-23 से लापता दो लडकियों को सकुशल खोजकर उनके परिजनों के किया सुपुर्द ।
दिनांक 05-04-2023 को वादी द्वारा उनकी दो लडकियाँ कु0 गुनगुन पुत्री अरुण उम्र 15 वर्ष नि0 संत नगर पानी की टंकी के पास थाना लाइनपार फिरोजाबाद 2. पायल पुत्री कमलेश प्रजापति उम्र16 वर्ष नि0 संतनगर पानी की टंकी के पास थाना लाइनपार फिरोजाबाद के लापता हो जाने के सम्बन्ध में थाना लाइनपार पर तहरीर दी गयी जिसमें तहरीर के आधार पर थाना लाइनपार पर मु0अ0सं0 82/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया । दोनों लडकियों की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पर पुलिस टीम का गठन किय गया जिसमें आज दिनांक 09-04-2023 को दोनों लडकियों को सकुशल बरामद किया गया । पूछताछ में दोनों लडकियों द्वारा बताया गया कि हम दोनों सहेली हैं । हम दोनों दिल्ली घूमना चाहते थे । अन्य विधिक कार्यवाही थाना लाइनपार पर की जा रही है ।
बरामद करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
म0का0 196 कु0 सोनम थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।