डायल 112 की पीआरवी 651 का सराहनीय कार्य दिनांक 09-04-2023 जनपद फिरोजाबाद…………….

थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत भटक रहे 04 अबोध बच्चों को कड़ी मेहनत के फलस्वरूप परीजवारीजनों को ढूँढ़कर किया उनके सकुशल सुपुर्द ।

दिनांक 08-04-2023 को ईवेन्ट सं0-4104 के द्वारा जानकारी हुई कि ब्रह्मपुरी मोहल्ला में चार अबोध बच्चे भटके हुए रो रहें हैं । पीआरवी द्वारा तत्परता से सन्दर्भित स्थल पर पहुंचकर चारों बच्चों को पीआरवी में लेकर उनके परिजनों की तलाश की गयी । चूकि बच्चे कुछ बता नही पा रहे थे, उनमें से एक बच्ची मधु ने अपने पिता का नाम संजू बताया लेकिन पता नही बता पा रही थी, नाले की तरफ रहना बता पा रही थी । तब बच्ची के इशारे के अनुसार गंगानगर में पहुंचे । वहां के स्थानीय पार्षद से सम्पर्क किया । काफी प्रयास के बाद गंगानगर, रेहना थाना क्षेत्र उत्तर में बच्चों के परिजनों के पास पहुँचकर सभी बच्चों को परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया ।

बच्चों का नाम पता-
1-मधू (उम्र करीब 5 वर्ष) पुत्री श्री संजू
2-नन्ही (उम्र करीब 3 वर्ष) पुत्री श्री संजू
3-पवन उर्फ टिल्लू (उम्र करीब 4 वर्ष) पुत्र अनिल कुमार
4-श्रृष्टि उर्फ गुड्डा (उम्र करीब 3 वर्ष) पुत्र अनिल कुमार
निवासीगण-मो0 गंगानगर, रेहना थाना क्षेत्र उत्तर फिरोजाबाद
पीआरवी कर्मियों द्वारा चारों बच्चों को उपरोक्त परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार