थाना फरिहा पर मा0 न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम जनपद फिरोजाबाद के आदेश पत्रांक दिनांक 23.03.2023 के क्रम 06 अभियोगों से सम्बन्धित देशी शराब को किया गया नष्ट ।
आज दिनांक 08.04.2023 को मा0 न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम जनपद फिरोजाबाद के आदेश पत्रांक दिनांक 23.03.2023 के क्रम में संलग्न सूची में क्रम0 संख्या 01 से 06 तक में समस्त माल मुकदमाती के मालों को श्रीमान उपजिलाधिकारी जसराना महोदय जनपद फिरोजाबाद द्वारा नामित श्रीमान तहसीलदार महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी जसराना महोदय श्री अविनेश कुमार सिंह व श्रीमान थानाध्यक्ष फरिहा श्री शिवभान सिंह व व0उ0नि0 श्री रनवीर सिंह व एचएम 801 महेन्द्र सिंह की देखरेख मैं थाना हाजा पर वर्ष 2022 के कुल 06 ( 42 ली0 ) पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित शराब के माल का विनिष्टीकरण नियमानुसार किया गया। सभी मालों में से प्रत्येक ब्राण्ड के 100-100 ML सैंपल परीक्षण हेतु सुरक्षित रखे गये। नमूना मुहर तैयार किया गया । हस्ताक्षर बनवाये गये एवं माल विनिष्टीकरण की पूरी प्रकिया की वीडियो ग्राफी एवं फोटो ग्राफी की गई।
विनिष्टीकरण किये गये मालो का विवरण ——
1.मु0अ0स0 64/22 धारा 60 अवकारी अधि0 थाना फरिहा
2. मु0अ0स0 72/22 धारा 60 अवकारी अधि0 थाना फरिहा
3. मु0अ0स0 78/22 धारा 60 अवकारी अधि0 थाना फरिहा
4. मु0अ0स0 87/22 धारा 60 अवकारी अधि0 थाना फरिहा
5. मु0अ0स0 122/22धारा 60 अवकारी अधि0 थाना फरिहा
6. मु0अ0स0 150/22 धारा 60 अवकारी अधि0 थाना फरिहा