फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र महाबीर रिसोर्ट के सामने हाइवे पर तेज रफ़्तार ओवर लोड ऑटो टेम्पो DCM वाहन में घुसा,आधा दर्जन से अधिक लोग हुए गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ /शनिबार की दोपहर करीव एक बजे महाबीर रिसोट के सामने उस बक्त चीख पुकार मच गयी, जब एक ऑटो टेम्पो बेकाबू होकर DCM केंटर वाहन में घुस गया, हादसा इतना जबरदस्त था कि टेम्पो के परखर्चे उड़ गए, भीषण हादसे में करीव 6 से 7 लोग घायल बताये जा रहे है, बताया जाता ऑटो टेम्पो असतुलित होकर DCM वाहन में घूस गया,टेम्पो एत्मादपुर से फ़िरोज़ाबाद आ रहा था, मोके पर पहुंची पुलिस ओर स्थानीय लोगो ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है
About Author
Post Views: 293