दिनांक 05-04-2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारी / शाखा प्रभारियों संग अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें सभी को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए ।

1-हनुमान जंयती के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में निकलने वाली झाँकियों के य़ात्रा रूट व मंदिरों पर भारी मात्रा में फोर्स की ड्यूटी लगाई गयी है । जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण अपने-2 थाना प्रभारियों संग झाकियों के साथ उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराएँगे ।

2-आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों को निरोधात्मक कार्यवाही, गुन्डा, अवैध शराब / शस्त्र एवं अपराधियों पर कडी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।

3-हनुमान जंयती कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा भौतिक निरीक्षण किया जाएगा ।

4-गुण्डा / माफिया अपराधियों के विरूद्ध 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सम्पत्ती जब्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाएँ ।

5- ITSSO पोर्टल पर लम्बित पोक्सो एक्ट की विवचनाओं का समयबद्ध सफल निस्तारण करें । अगर विवेचना निस्तारण समयबद्ध नही जाती है तो सम्बन्धित विवेचनाकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी ।

6-इनामियाँ अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें ।

7- ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत अपराधियों का पूर्ण सत्यापन करना सुनिश्चित करें । लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही ।

8-अवैध शस्त्र / शराब / जूआ / सट्टा आदि के विरूद्ध जनपद में अभियान प्रचलित है । कार्यवाही न करने वाले थाना प्रभारियों के विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही ।

9-अपर्हता / गुमशुदा की बरामदगी हेतु सर्विलांस प्रभारी को निर्देशित किया गया ।

10-भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों को चिह्नित किया गया है जिसमें सम्बन्धित को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है जिसमें पुलिस कार्यालय स्थित हालचाल दस्ता उक्त मामलों में वादी से वार्ता करेगा उनका फीड़बैक प्राप्त करेगा ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया