नगर निकायों में नगरों की साफ-सफाई तथा नागरिकों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने विषयक नगर विकास की महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण कार्यक्रम आज गुरूवार को पूर्वाहन में 11 बजे माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार लखनऊ के कर कमलों द्वारा नगरीय निकाय निदेशालय गोमती नगर लखनऊ स्थित सभागार में किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जूम लिंग के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर नगर निगम फिरोजाबाद के पालीवाल आॅडीटोरियम हाॅल में किया गया जिसमें विधायक सदर मनीष असीजा, जिलाधिकारी रवि रंजन एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी एवं स्थानीय प्रबुद्धजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन हेतु 23 मिनी टीपर, 22 ट्रैक्टर, 06 हायर टीपर, 04 हाईवा, 02 टीएमए, 29 डम्पर टीपर एवं रिफ्यूज़ कम्पेक्टर कुल लागत रूपया 11.16 करोड़ रूपये का लोकार्पण किया गया। अन्त में विधायक जी द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साह वर्धन करते हुए संबोधन किया गया।
इसके अतिरिक्त नव सृजित व विस्तारित क्षेत्रों के विकास से सम्बंधित मुख्यमंत्री नवसृजन योजना के अंतर्गत इंटरलाॅकिंग व नाली निर्माण हेतु श्रीराम कालोनी के लिए 27.53 लाख रूपये की परियोजना का शिलान्यास हुआ। जल निगम द्वारा 43281 लाख रू0 की फिरोजाबाद पेयजल पुनर्गठन योजना एवं 3838.92 लाख रूपये सीवरेज हाउस कनैक्शन एवं हाउस कनेक्टिंग चैम्बर योजना का लोकार्पण मा0 मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। फिरोजाबाद जिले में पीएम आवास योजना अन्तर्गत 21000 आवास निर्मित हो चुके हैं तथा अन्य 25 हजार भवन निर्माण की प्रक्रिया में है। पी0एम0 आवास के पाॅच लाभार्थियों को विधायक सदर मनीष असीजा द्वारा सांकेतिक रूप से आवास की चाबियां प्रदान की गयी। इसी प्रकार पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत कुल 22000 से अधिक लाभार्थियों को 10,000 एवं 20,000 के लोन दिये गये हैं, जिनमें 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त की उपस्थिति में विधायक फिरोजाबाद सदर द्वारा प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जेड0एस0ओ0 सन्दीप भार्गव, जीएम जलकल आर0बी0 राजपूत, व नगर निगम एवं डूडा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया