फ़िरोज़ाबाद के थाना पचोखरा क्षेत्र के एटा रोड निहाल सिंह की पुलिया के समीप लोडिंग टेम्पो की टक्कर से साधु की हुयी मौत, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -मामला है एटा रोड निहाल सिंह पुलिया के अंतर्गत का, जहाँ शुक्रबार की सुबह करीव 11 बजे तेज रफ़्तार लोडिंग टेम्पो ने करीव 50वर्षीय साधु में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,, जिसको जिला अस्पताल लाया साधु की मौत हो गयी, मृतक साधु की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही मामले को लेकर पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है
About Author
Post Views: 203