वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा मय यातायात पुलिस टीम के दिनाँक 24-03-2023 को जनपद में ऑटो/ टैम्पों/ अन्य सवारी वाहनों में तेज गति से स्पीकर/डैक बजाकर वाहन दौडाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक दर्जन से अधिक स्पीकर/डैक को जब्त किया गया है । साथ ही सभी वाहन चालकों को भविष्य़ में सवारी वाहनों में तेज गति से ध्वनि करने वाले उपकरणों का प्रयोग नहीं करने के सम्बन्ध में चेतावनी दी गई है । अभियान के दौरान जनपद यातायात पुलिस टीम द्वारा बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले 358 वाहनों के चालान तथा तीन सवारी बैठाकर यात्रा करने वाले 41 वाहनों के चालान करते हुए यातायात नियमों की उल्लंघन करने पर कुल 537 दो पहिया/चार पहिया वाहनों के चालान किये गये हैं ।
यातायात पुलिस की जनपदवासियों से अपील है कि सदैव यातायात नियमों का पालन करें यह नियम आपकी सुरक्षित एवं सुखद यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं ।