फ़िल्म स्टार व कांग्रेस नेता राज बब्बर का व्यान

एंकर – फ़िल्म एक्टर व कांग्रेस नेता राज बब्बर शुक्रबार को फ़िरोज़ाबाद पहुचे, जहा पूर्व बिधायक गुलाम नवी की मौत पर गहरा शोक जताया, और उनके परिवार से मिलकर संतुना दी, इस दौरान मिडिया से भी रूबरू हुए

1-अटकले लगायी जा रही तीसरा मोर्चा बिना कॉग्रेस के 2024 का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है आप किस रूप में देख रहे है

बोले -चिंता मत करो कोई अटकले न लगाओ अपने कैमरे को समभाल कर रखो

2-अखिलेश यादव ममता बेनर्जी से मुलाक़ात कर 2024 को लेकर रणनीति तैयार कर रहेहै,तीसरा मोर्चा कॉग्रेस के बिना साथ लिए चुनाव लड़ने तैयारी – हसते हुए बोले कौन किससे मिल रहा है जब मुझसे मिलेगा तो बता दूंगा मुझसे कोई नहीं मिल रहा

2024 के चुनाव की तैयारी पर बोले /में कोई तैयारी के साथ नहीं आया हू, में इस मोके पर आया इस पर चुनाव की कोई बात नहीं करना चाहता हू

3 -राहुल गाँधी को हेट स्पीच के मामले में गुजराज की अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है -कानूनी प्रकिया हो गयी है किसी भी फैसले पर टिप्पड़ी नहीं की जा सकती, सजा मुझे भी दो साल की हुयी थीं इसी राजनीती में राहुल जी को हुयी है, ठीक अपील का मौका मिलता है उनको को भी मौका मिला था , आगे राहुल जी लेके तमाम कानूनी प्रकिया को लेके जायेगे,

सदस्य्ता रद्दत की मांग की जा रही है बोले -यहाँ फैसला में और आप नहीं कर सकते है बढ़े कानूनी दव पेच है स्पीकर उनकी क्या राय बनती है और सरकार क्या रुख अपनाती है उसके बाद ही बात की जा सकती है कोई टिप्पड़ी नहीं की जा सकती है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh