फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की स्वर्ण जयंती के अवसर पर निकाली जा रही स्वाभिमान यात्रा का सुहागनगरी में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। उन्होंने व्यापारियों के हित में काम करने की बात कही।
महानगर अध्यक्ष अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारी स्वाभिमान यात्रा का सुभाष तिराहे पर व्यापारियों द्वारा भव्य स्वागत किया। इसके बाद एक संगोष्ठी वर्धमान पैलेस में आयोजित की गई। व्यापारियों द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, कार्यालय प्रभारी सुनील पांडे, प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, प्रांतीय मंत्री मदन लाल वर्मा का 31 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही प्रांतीय अध्यक्ष को चांदी का मुकुट भेंट किया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजन किये जा रहे हैं। यह यात्रा 13 मार्च को सहारनपुर से शुरू हुई थी। इसका समापन आठ मई को लखनऊ में होगा। यह यात्रा प्रदेश भर के 75 जिलों और उनकी तहसील तक पहुंचेगी। साथ ही कहा कि महानगर के द्वारा इतनी मातृशक्ति के रूप में सम्मेलन एक अनूठी मिसाल है। महानगर का सम्मेलन अति उत्साह पूर्व एवं अभूतपूर्व है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रवीन्द्र लाल तिवारी, कौशल किशोर उपाध्याय, हरिओम आचार्य शिक्षाविद, संजीव वार्ष्णेय, टीएन अग्रवाल, निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, हरिशंकर अग्रवाल, अनिल भारद्वाज, चंचल गोयल, ओमप्रकाश राठौर, पंकज अग्रवाल, डॉ सुरेश चंद्र, गौरव जैन, सुनील अग्रवाल, दुष्यंत यादव, आकृति सहयोगी महिला अध्यक्ष, दीक्षा अग्रवाल, सुभाष यादव, अनिल गुप्ता अमीना, आलोक गुप्ता, पारसराम लालवानी, अर्जेश उपाध्याय, दिनेश यादव, पंकज यादव, मुकेश शर्मा, विवेक कौशल, राजकुमार कुमार सिंह, राजपाल यादव, विकास जैन, संदीप वार्ष्णेय, चरित्र मोहन प्रियंका चक, स्वाति सिंह, नम्रता चौहान, सपना, मंजू शंखवार, सारिका गुप्ता, मीरा देवी, नीतू राठौर, काजल गर्ग, मीनाक्षी मिश्रा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh