थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर का सामान चोरी करने वाले 04 नफर अभियुक्तगणों को चोरी के माल बरामदगी सहित किया गया गिरफ्तार ।

🔖 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.03.2023 को मु0अ0सं0 58/23 धारा 380/411/34 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. सिराजुद्दीन 2. मौ0 राशिद 3.लहीक 4. विवेक के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये माल को बरामद किया गया है । बरामदगी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. सिराजुद्दीन उर्फ शेखू पुत्र कमरूद्दीन नि0 दुर्गेश नगर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद उम्र 30 वर्ष ।
2. मौ0 राशिद पुत्र छोटे नि0 दुर्गेश नगर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद उम्र 22 वर्ष ।
3. लहीक पुत्र नसरूद्दीन नि0 दुर्गेश नगर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद उम्र 35 वर्ष ।
4. विवेक पुत्र नारदमुनी नि0 देवखेडा थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 19 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 58/23 धारा 380/411/34 भादवि थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
अभियुक्तगणों से ट्रैक्टर का चोरी हुआ निम्नलिखित सामान बरामद हुआ हैः-
1. कपलिंग सैट – 02 अदद ।
2. टॉप लिंक – 01 अदद ।
3. पटुली 01- अदद ।
4. वेट – 01 अदद आदि ।

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण के नामः-
1. श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान थानाध्यक्ष थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 विवेक सिहं थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 दलवीर सिंह थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 20 राजेन्द्र सिहं थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 707 कन्हैया कुन्तल थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh