महिला हैल्पलाइन 1090 अपडेट दिनांक 23-03-2023 जनपद फिरोजाबाद । 📌📌
अब महिला एवं सुरक्षा संगठन 1090 की टीम शुभंकर के साथ आपके जनपद फिरोजाबाद में …………….
खुलकर बोलो चुप्पी तोड़ों, महिला हैल्पलाइन 1090
मोबाइल हाथ में, 1090 साथ में ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस लाइन से महिला सुरक्षा / वीमेन पावर लाइन 1090 टीम मय शुभंकर के हरी झण्डी दिखाकर जनपद के विभिन्न् स्कूल / विद्यालयों एवं जनजागरूकता हेतु रवाना किया गया था ।
जनपद के 05 विभिन्न विद्यालयों में जाकर 1090 की टीम मय भारी पुलिस बल द्वारा करीब 5000 छात्राओं को 1090, डायल 112 के बारे में दी गयी विस्तृत जानकारी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा शहर के एमजी गर्ल्स इंटर कॉलेज में जाकर छात्राओं को डायल 1090 के बारे में दी गयी विभिन्न जानकारीयाँ ।
1090 टीम के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सिरसागंज, क्षेत्राधिकारी लाइन / सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी टूण्डला प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, महिला थाना प्रभारी एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी रहे मौजूद ।
इसी क्रम में टीम द्वारा थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत बीडीएम डिग्री कॉलेज, थिना रसूलपुर क्षेत्रान्तर्गत कलावली गर्ल्स इंटर कॉलेज, थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, थाना दक्षिण क्षेत्रान्तर्गत एम0जी0 बालिका इंटर कॉलज, रेलवे रोड़ एवं थाना टूण्डला क्षेत्रान्तर्गत राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज टूण्डला में जाकर छात्राओं को वीमेन पावर हैल्पलाइन 1090, डायल 112 एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब आदि) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ।
अगर आपको कोई फोन अथवा इंटरनेट के माध्यम से परेशान करता है तो 1090 पर तुरंत सूचित करें । आपकी पहचना पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी ।
कोई अपमानजनक तरीके से कॉल करे तो डायल 1090 पर सूचित करें ।
घरेलू हिंसा होती है तो 1090 पर सूचित करें । प्रशिक्षित महिला मनोविज्ञानिकों के माध्यम से परामर्श सेवा प्रदान की जाएगी ।