फ़िरोज़ाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र के रामनगर स्थिति केंटीन पर कुछ लोगो ने दो लोगो के साथ की जमकर मारपीट,आरोप है गोली लगने से एक युबक हुआ घायल, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
बुधबार की देररात करीव दस बजे रामनगर इलाके में उस बक्त अफरा तफरी मच गयी, जब रामनगर स्थिति एक केंटीन पर दो पक्षो में मारपीट हो गयी, जिसमे एक पक्ष के संदीप और सौरव नामक दो लोग घायल हुए है, आरोप है कुछ नामजद लोग एक युबक के साथ मारपीट कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर दबंगो ने मारपीट की उसके बाद संदीप के गोली मार दी, जिससे संदीप गंभीर रूप से घायल हुआ है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, और पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
About Author
Post Views: 234