स्वर्णकार की दुकान की छत काटकर तिजोरी से नगदी जेबरात चोरी सूचना मिलते पहुचीं पुलिस जाँच में जुटी
फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास दुबे मार्केट में स्वर्णकार धर्मपाल पुत्र तेजपाल निवासी धौरऊ थानां मक्खनपुर की दुकान कल साय बन्द कर गए थे सीसीटीवी कैमरे भी लगा है रात में अज्ञात बदमाशों ने छत काटकर दुकान में रखी नगदी जेबरात लेकर फरार हो गए सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए सुबह धर्मपाल ने ताला खोला तो देख कर दंग रह गया उसकी दुकान की छत काटकर तिजोरी टूटी पड़ी थी आसपास के लोगो को दी पुलिस सूचना मिलते ही पहुंच गई जाँच में जुट गई
About Author
Post Views: 217