फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर शाखा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हिंदू नववर्ष 2080 के पावन पर्व पर राधाकृष्ण मंदिर से ढोल-नगाड़े के साथ शुभकामना यात्रा निकाली गई। जिसमें विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
शुभकामना यात्रा का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सह प्रांत प्रमुख कीर्ति जी एवं विभाग प्रचारक प्रमोद जी ने केसरिया पताका फैलाकर किया। शुभकामना यात्रा राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, घंटाघर, सिनेमा चौराहा होते हुए आगरा गेट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आकर सम्पन्न हुई। शुभकामना यात्रा में कार्यकर्ता राहगीरों एवं प्रतिष्ठानों पर उपस्थित लोगों को चंदन का तिलक लगाते हुए चल रहे थे। वहीं यात्रा में महिला-पुरूष हाथों में केसरिया ध्वज लेकर चल रही थी। शुभकामना यात्रा में महानगर प्रचारक गौरव, संदीप, रामकुमार, रमेश चंद्र बंसल, उद्देश्य तिवारी, संस्कार भारती के ब्रजप्रांत मंत्री शिवकांत पलिया, प्रवीन अग्रवाल, अनुग्रह गोपाल, मयंक सारस्वत, रवीन्द्र बंसल, ओमप्रकाश वार्ष्णेय, प्रवीन अग्रवाल, सत्यवीर गुप्ता, अनुपमा शर्मा, अभिषेक मित्तल, अजीत अग्रवाल, हरिओम शर्मा, पूर्व महापौर नूतन राठौर, भारत सिंह यादव, संजय, अतुल यादव, आदि मौजूद रहे।