मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर जिला पोषण समिति एवं जिला निगरानी समिति की बैठक माह फरवरी, 2023 के प्रगति विवरण पर आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पोषण टेªकर ऐप-इस कार्यक्रम, योजना में विभिन्न बिन्दुओं जैसे पोषण टेªकर ऐप पर समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री को फीडिंग सम्बन्धी कार्य, आधार सीडिंग कार्य, वजन एवं लम्बाई की स्थिति को ठीक प्रकार से फीडिंग सम्बन्धी कार्य, आंगनबाडी कार्यकत्री एवं पंजीकृत लाभार्थियों की उपस्थिति एवं पोषाहार वितरण तथा बी0एच0एन0डी0 एवं समुदाय आधारित गतिविधियों की फीडिंग की समीक्षा की गयी। इस कार्यक्रम व योजना में की प्रगति में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर सरोज अग्रवाल प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी एका एवं सीमा प्रभारी बाल विकास विकास परियोजना अधिकारी जसराना एवं रश्मि मुख्य सेविका टूण्डला को कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये गये। बैठक में अन्य विभागीय योजनाआंे में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि एन0आर0सी0 में भर्ती होने वाले बच्चों के स्वास्थ्य उपचार हेतु सप्ताह में कम से दो बार बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्यसेविका एन0आर0सी0 का निरीक्षण करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी सप्ताह में एक बार अवश्य निरीक्षण करें। निरीक्षण की स्थिति से अवगत कराया जायें। विभागीय ऐप जैसे-पोषण पाठशाला, बाल पिटारा ऐप्स, एक संघ ऐप, सहयोग की गतिविधयों की समीक्षा समय-समय पर की जायें। अनुपूरक पोषाहार का वितरण परियोजना कार्यालय से निर्धारित समयाविध में आंगनबाडी केन्द्रांे को किया जायें। वितरण उपरान्त लाभार्थी को पोषाहार निर्धारित मात्रा में उपलब्ध कराया जायें। पोषाहार वितरण में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत जिला मुख्यालय पर प्राप्त न हों। पोषण पखवाडा-इस कार्यक्रम/योजना के बारे में अवगत कराया गया कि पोषण पखवाडा के मुख्य उद्देश्य-वर्ष 2023 अन्तराष्ट्रीय ’ *Millet Year* ’’ के रूप में मनाया जा रहा है। Millet (मोटा अनाज) के उपभोग एवं जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु जन सामान्य को प्रोत्साहित एवं जागरूक करना।स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन।
बैठक के दौरान उन्होेने 20 मार्च से 03 अपै्रल, 2023 तक ’’पोषण पखवाडा’’ का आयोजन कलेण्डर, कार्ययोजना के अनुसार कराने एवं भारत सरकार के जन आन्दोलन पोर्टल ( www.poshanabhiyan.gov.in ) पर प्रत्येक दिवस आयोजित होने वाली गतिविधियों की फीडिंग एवं फोटोग्राफ अपलोड करवाने हेतु लाॅग-इन आई0 डी0 एवं पासवर्ड कन्र्वजेन्स विभागो को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
उन्होने संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 01 से 30 अपै्रल तथा दस्तक अभियान 17 से 30अपै्रल, 2023 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तमक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही हेतु विभिन्न विभागों के कार्य एवं दायित्वों को उचित प्रकार से निर्वहन करने के निर्देश दिये। आहार से उपचार कार्यक्रम व योजना में उन्होने कहा कि जनपद में इस कार्यक्रम की शुरूआत 21 फरवरी 2023 को ग्राम पंचायत दखिनारा, विकास खण्ड शिकोहाबाद में की गयी। 192 कुपोषित बच्चों को पोषण किट का वितरण किया गया। इस किट में बिस्किट (बाजरा एवं आॅर्गेनिक हनी से बना हुआ) शहद (शुगर फ्री), त्रिफला, आंवला एवं एलोवीरा से बना लिक्विड, काले गेहॅूं का दलिया आदि है। संस्था द्वारा इस किट को संवर्द्धन किट नाम दिया गया। इस किट के सेवन से जनपद में 178 बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है, जोकि 93.19 प्रतिशत है। इस किट की सराहना करते हुये अवगत कराया कि सैम बच्चों के उपचार में यह किट रामवाण के रूप में साबित हुई है। निर्देश दिये गये कि आहार से उपचार कार्यक्रम में सैम बच्चों को चिन्हांकित करते हुये पोषण किट का वितरण कराया जायें। उन्होने निर्देश दिए कि आंगनबाडी केन्द्रों का व्यापक निरीक्षण करें, यदि आंगनबाडी केन्द्र संचालन में किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा कन्वर्जेन्स विभाग का सहयोग अपेक्षित है तो तत्काल अवगत कराया जायें।