थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा राह चलते लोगों के साथ चोरी/ छिनैती की घटना कारित करने वाले 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी का मोबाइल और अवैध तमंचा मय कारतूस किया बरामद । 📌📌
🔖🔖 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में वाँछित चोर/लुटेरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार उ0नि0 योगेश नागर मय हमराह का0 401 लक्ष्मण, का0 123 भूपेन्द्र सिंह , हे0का0 737 राजकुमार के द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना टूण्डला क्षेत्र मे दिनांक 22.02.2023 को रेलवे कॉलोनी से वादिया रश्मि से मोबाइल छीनकर भागने वाले अभि0गण को दिनांक 19.03.2023 को राम सिंह होटल के पास सावले प्रसाद रोड दीपा चौराहे की तरफ टूण्डला से किया गया गिरफ्तार । जिसके सम्बन्ध मे थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 121/2023 धारा 356 भादवि पंजीकृत है अभियुक्तगणों को माल बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
👉 नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.समीर पुत्र अख्तर कुरैशी निवासी नगला बरी, ताज होटल के बराबर मे थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
2.सालिम पुत्र शमशेर हाजी निवासी 12 बीगा, नगला गुलरिया नाथ की बगीची थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
👉 अभियुक्त समीर का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 121/2023 धारा 356 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
👉 अभियुक्त सालिम का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 121/2023 धारा 356 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 193/2023 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
👉 बरामदगीः-
1.एक अदद छीना हुआ मोबाइल रीयलमी कम्पनी रंग नीला ।
2.एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
👉 गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगणः-
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 योगेश नागर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3.का0 123 भूपेन्द्र थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4.का0 401 लक्ष्मण सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
5.हे0का0 737 राजकुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।