थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा काँच / क्रोकरी फैक्ट्री से चोरी किए गए 31 कार्टून (452 पीस काँच के वाउल), 6750 रूपये व मैक्स पिकअफ गाडी सहित 04 चोरों को किया गिरफ्तार ।

 मैक्स पिकअप गाडी से चोरी के सामान की बिक्री करने जा रहे थे ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा महोदय के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान थाना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.03.2023 को मु0अ0स0 73/2023 धारा 380/411/414 भादवि से सम्बन्धित चोरी गये माल की बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय से गठित पुलिस टीम द्वारा दिनाँक-18/03/2023 समय 00.30 बजे रात्रि में ढोलपुरा रेलवे पुल ढलान से चोरी के सामान को बेचने के लिए ले जा रहे 04 नफर अभियुक्तगण 1-नामजद अभियुक्त नीतेश कुमार पुत्र जीतेन्द्र सिह निवासी ग्राम वासुदेवपुर थाना लाइनपार फिरोजाबाद 2-नामजद अभियुक्त कुलदीप यादव पुत्र श्यामसुन्दर निवासी ग्राम वासुदेवपुर थाना लाइनपार फिरोजाबाद 3-नामजद अभियुक्त जितेन्द्र सिह पुत्र कल्लू सिह निवासी ग्राम वासुदेवपुर थाना लाइनपार फिरोजाबाद 4-प्रकाश में आया अभियुक्त नाहर सिह पुत्र भगवान सिह निवासी हिमाँयूपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद को गाडी पिकअप में रखे 31 कार्टून (452 पीस),क्राकरी/काँच के बाउल व 6750 रुपये नगद(चोरी किये सामान को बेचने के बाद शेष रूपये) के गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्वन्ध में आवश्यक विधिक कार्य़वाही की जा रही है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग करीव 02 माह से ओरियन ग्लास डेकोरेशन फैक्ट्री में से टम्पू द्वारा ट्रान्सपोर्ट के लिए माल लादकर ले जाते थे टम्पू में माल को रखते समय हम लोग चोरी करके अतिरिक्त माल रखते थे जिसे हम लोग ट्रान्सपोर्ट से पहले ही चोरी छिपे टम्पूओ से उतारकर चोरी से बेचते थे ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –
1-नीतेश कुमार पुत्र जीतेन्द्र सिह निवासी ग्राम वासुदेवपुर थाना लाइनपार फिरोजाबाद
2-कुलदीप यादव पुत्र श्यामसुन्दर निवासी ग्राम वासुदेवपुर थाना लाइनपार फिरोजाबाद ,
3-जितेन्द्र सिह पुत्र कल्लू सिह निवासी ग्राम वासुदेवपुर थाना लाइनपार फिरोजाबाद,
4-नाहर सिह पुत्र भगवान सिह निवासी हिमाँयुपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास–
1.मु0अ0स0-73/2023 धारा 380/411/414 आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

माल बरामदगी का विवरण–
1-31 कार्टून (452 पीस),क्राकरी/काँच के बाउल
2- चोरी किये गये सामान को बेचकर शेष 6750 रु नगद बरामद ।
3-गाडी पिकअप नम्वर यूपी 83 सीटी 7148 ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनुरुद्ध प्रताप सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद
2. उ0नि0 कृष्ण कुमार गौतम थाना लाइनपार फिरोजाबाद
3. उ0नि0 अलबीना खान थाना लाइनपार फिरोजाबाद
4. उ0नि0 संतोष सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद
5. का0 370 अक्षय कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद
6-का0 1103 कृष्ण कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद
7-है0का0 271 रवेन्द्र सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh