फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस कमेटी के घर संसार कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के द्वारा किये जा रहे उत्तर प्रदेश जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम के बदलाव का विरोध किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया प्रदेश सरकार इस अधिनियम की शर्तों को समाप्त करने जा रही है। जिससे बड़े-बड़े व्यापारी एवं उद्योगपति दलितों की जमीनों पर अपने रसूख के बल पर कब्जा करने का प्रयास करेंगे और छोटे एवं मझौली दलित समुदाय के कृषको पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। हम प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे इस प्रकार के दलित विरोधी निर्णय की घोर निंदा करते हैं। कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर इस दलित विरोधी कानून को लागू नहीं होने देगी और दलितों के हितों के लिए संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष करेंगी। कांग्रेस एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संत कुमार ने कहा कांग्रेस पार्टी सदैव गरीबों एवं दलितों के हितों के लिए संघर्षरत रही है। हम प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे इस प्रकार के दलित विरोधी निर्णय की घोर निंदा करते और इसका विरोध करते हैं। सरकार की इस दलित विरोधी मानसिकता से जनमानस को अवगत करा रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग, मनोज भटेले, विपिन धारिया, महिला जिलाध्यक्ष योगेश दिवाकर, युवा जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी, अनिल जाटव, खजांची दिवाकर, वकार खलिक आदि मौजूद रहे।