फिरोजाबाद जिले शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे दस हजार के इनामिया को प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा की टीम ने भूड़ा नहर पटरी से पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। आरोपी पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि आठ अक्तूबर 22 को थाने पर गैंगस्टर एक्ट में शिवम कुमार उर्फ चिल्ला निवासी कांशीराम कॉलोनी समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद से चिल्ला फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने उस पर दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। आरोपी की गिरफ्तारी को एसएचओ हरवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की। बीती रात 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में फरार दस हजार का इनामियां भूड़ा नहर पटरी की मोड़ पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। जिसके पास अवैध असलाह है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। सीओ ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम शिवम उर्फ चिल्ला निवासी कांशीराम कॉलोनी बताया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।