फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की शिक्षा शास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रो. विनीता गुप्ता के निर्देशन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बीए प्रथम वर्ष की 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें छात्राओं ने अपने-अपने विषय पर शोध प्रस्तुत किये। संगोष्ठी में उमरा ने उच्च शिक्षा, सोनम और आरती ने एनसीईआरटी, शिवानी ने नाक, शिवानी और शिवांगी ने सीबीएसई बोर्ड के बारे में जानकारी देते हुए अपने प्रपत्र प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त कुछ छात्राओं ने संविधान, माध्यमिक शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में जानकारी दी। छात्राओं ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो रेनू वर्मा ने कहा कि इस तरह की सेमिनार में बोलने से छात्राओं की वाकपटुता और याद करने की क्षमता में वृद्धि होती है। परीक्षा में उनकी तैयारी भी आसानी से हो सकती है। इस संगोष्ठी में विभाग की प्रवक्ता श्वेता राय, डॉ शारदा सिंह, किरण सिंह का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार