फिरोजाबाद। जायंट्रस ग्रुप ऑफ फिरोजाबाद महिला शक्ति की अध्यक्षा पूनम गुता के निर्देशन में अपर प्राइमरी स्कूल कटरा पठानान में टिन शेड व ग्रिल का निर्माण कराया गया। जिससे गर्मी में बच्चों को धूप से राहत मिलेगी।
यूनिट की डायरेक्टर अनु बंसल ने फीता काटकार कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर सौम्या चौहान ने बताया कि महिला शक्ति सेवा कार्यो में हमेशा अग्रणी रहती है। प्रशासनिक निर्देशिका प्राची अग्रवाल व वित्तर निर्देशिका राखी बंसल ने बच्चों को पढ़ाई के लिए खुले एरिया में बैठना पढ़ता था। बच्चों को सर्दी, गर्मी और बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ता था। बच्चों को परेशानी न हो इसलिए आज कठरा पठानान स्कूल में महिला शक्ति द्वारा टीन शेड का निर्माण कराया गया। जिससे बच्चों को कोई भी परेशानी न हो सके। प्रधानाचार्य एवं पूर्व महिला शक्ति की अध्यक्षा कल्पना राजौरियों ने सभी आगुंतको का आभार व्यक्त किया। इस दौरान बेसिक शिाक्षाधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, नगर शिक्षाधिकारी उपेन्द्र सिंह, एकता मित्तल, सीमा अग्रवाल, वीना चौहान, रेनू अरोरा, नीता गुप्ता, गौरी, तरंग, तन, गुंजन आदि मौजूद रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार