-बिल्टीगढ़ चौराहा मक्खनपुर से नवीन सिक्स लेन बाईपास रोड तक सड़क चौड़ीकरण के निर्माण कार्य का नगर विधायक ने किया शुभारम्भ
फिरोजाबाद। बिल्टीगढ़ चौराहा मक्खनपुर से नवीन सिक्स लेन बाईपास रोड तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य नगर विधायक मनीष असीजा ने भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा दो करोड़ 43 लाख की धनराशि से कराया जायेगा।
इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के द्वारा सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 2 करोड़ 43 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई। जिसके सापेक्ष 700 मीटर लंबी एवं साडे पांच मीटर चौड़ी सड़क का डामरीकरण के कार्य के साथ ही सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण पूर्वक किया किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने की तथा संचालन वरिष्ठ नेता भगवानदास शंखवार ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद पचौरी, सुनील शर्मा,सत्यवीर गुप्ता, श्याम सिंह यादव, धर्मेंद्र शर्मा, राजीव पालीवाल, कृष्ण कांत शर्मा, सुधा कांत कुलश्रेष्ठ, रतन प्रकाश गुप्ता, डॉ सत्यपाल सिंह, रविंद्र शर्मा, उदय प्रताप सिंह, निकुंज शुक्ला, सोबरन सिंह जाटव, दिनेश बघेल, अर्जुन सिंह, विद्याराम शंखवार, विजय शर्मा, रामखिलाड़ी बाल्मीकि, संतोष गोला, बृजेश राठौर, किशोर अग्रवाल बंटी, श्रीनिवास शर्मा, विद्याराम वर्मा, धीरज पाराशर, यीशु राठौर, रोमी सागर, गौतम कुशवाह आदि मौजूद रहे।